झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापामारी, प्रतिबंधित दवाइयों की खेप बरामद

Saturday, Apr 25, 2020 - 05:12 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी ड्रग विभाग व एसआईयू की टीम ने एक संयुक्त ऑप्रेशन के तहत बद्दी के पास गुल्लरवाला में एक निजी क्लीनिक पर छापेमारी कर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर क्लीनिक को बंद करवाया है। ड्रग इंस्पैक्टर अभिलाश चावला व एसआईयू बद्दी टीम के एएसआई कल्याण, चंद्रशेखर, व राजेश ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त फर्जी क्लीनिक पर छापेमारी की। छापामारी के दौरान उक्त डॉक्टर के पास न तो लाइसैंस था और न ही कोई डिग्री थी। यही नहीं, उक्त डॉक्टर के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की खेप भी बरामद हुई है।

ड्रग इंस्पैक्टर अभिलाश चावला ने बताया कि उनके पास काफी समय से शिकायतें आ रही थी कि उक्त डॉक्टर बिना किसी लाइसैंस के ही क्लीनिक खोलकर बैठा हुआ है व कामगार वर्ग की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जिसके चलते उक्त कार्रवाई को अमल में लाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त डॉक्टर के खिलाफ ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर क्लीनिक को बंद करवा दिया गया है। उन्हों ने बताया कि ऐसी और भी काफी शिकायतें उनके पास हैं, जिन पर अब ड्रग व पुलिस विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

Vijay