मणिकर्ण के होटलों मे पुलिस की दबिश, नशीले पदार्थों सहित 3 गिरफ्तार

Thursday, Nov 16, 2017 - 11:30 PM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत अलग-अलग जगह पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का पहला मामला उस दौरान सामने आया जब नारकोटिक्स टीम व हैड कांस्टेबल केसर सिंह पुलिस टीम के साथ इलाके की गश्त कर रहे थे। उस दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति चरस खरीदने व बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल कृष्णा पैलेस में दबिश दी, जहां से पुलिस ने 166 ग्राम चरस और 1 लाख 17 हजार 500 रुपए बरामद किए। पुलिस ने चरस व नकदी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी सोमनाथ पुत्र खेम राज निवासी बदबहन पद्दर जिला मंडी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

होटल में व्यक्ति व महिला कर्मचारी से बरामद किया नशा 
दूसरे मामले में नारकोटिक्स व पुलिस टीम हैड कांस्टेबल बृजभूषण के नेतृत्व में इलाके की गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को अहम सूचना मिली कि कसोल स्थित होटल ग्रीन वैली में नशे का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम ने होटल में दबिश दी, जहां से पुलिस ने 150 ग्राम चरस, 2 ग्राम कोकीन, 20 एल.एस.डी. पेपर को गौरव चौधरी व होटल की महिला कर्मचारी से बरामद किए। ए.एस.पी. निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।