ठेकों में दबिश, 900 पेटी शराब जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 07:01 PM (IST)

फतेहपुर (अजय) : आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब के ठेकों में बिना परमिट के बिक रही अवैध शराब की 900 पेटियां जब्त की हैं। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पकड़ी गई है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 20 लाख की आंकी गई है। बता दें कि डिप्टी कमिश्नर प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर के ठेकों में बिना परमिट व कागजात के अवैध शराब बिक रही है। सूचना पर डिप्टी कमिश्नर ने सहायक आयुक्त राज्य आबकारी व कराधान की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। इसमें स्टेट टैक्स ऑफिसर धीरज महाजन, सहायक टैक्स ऑफिस देवराज व सहायक कमिश्नर आबकारी व कराधान वृत्त जवाली प्रभारी रविंद्र शामिल थे। टीम ने जिला राजस्व नूरपुर के अंतर्गत फतेहपुर के विभिन्न ठेकों में दबिश दी व स्टॉक चैक किया। इस दौरान टीम को कुछ शराब की पेटियां मिलीं, जिसका परमिट व अन्य कागजात ठेके के मालिक नहीं दिखा पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News