झोलाशाप डाक्टर के क्लीनिक में छापेमारी, बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त

Saturday, Aug 03, 2019 - 10:03 AM (IST)

नाहन:शुक्रवार को ददाहू में स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दवाइयां व अन्य सामान कब्जे में लिया है। कार्रवाई की सूचना मिलते ही इस व्यवसाय से जुड़े कुछ लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। कुछ दिन पूर्व ही एक ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी क्लीनिक को सील कर चुकी है। इसके बावजूद भी जिलाभर में ऐसे झोलाछाप डाक्टरों की कोई कमी नहीं है। ये लोग बिना किसी डिग्री या मान्यता के लोगों का उपचार कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच शिमला से आए एक अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को इस मामले में शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। ड्रग इंस्पैक्टर नाहन भूमिका मंगला की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि फर्जी क्लीनिक चालक सपन विश्वास मौके पर अपनी कोई डिग्री या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया। वही क्लीनिक में मौजूद दवाएं भी बिना बिल के पाई गईं जिन्हें सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। यह दवाएं करीब 20 से 25 किस्म की हैं। इस फर्जी चिकित्सक के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में ड्रग्स इंस्पैक्टर समेत तरूसा व मनीष शामिल रहे। वहीं क्राइम ब्रांच शिमला से राम रतम, नाहन गुप्तचर विभाग से गंगबीर सिंह मौजूद रहे।

Edited By

Simpy Khanna