राफेल डील के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे राहुल गांधी: वीरेंद्र कश्यप

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:18 AM (IST)

सोलन (चिनमय): राफेल डील में भाजपा को घेरने चली कांग्रेस अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के निशाने पर आ चुकी है। सांसद वीरेंद्र कश्यप ने जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। वहीं कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस तीन राज्यों में जीत के बाद पूरी तरह से होश खो बैठी ही और अनाब शनाब बयान बाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है उस फैसले का कांग्रेस को सम्मान करना चाहिए, लेकिन वह फिर भी अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं जो अब बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है। 

सांसद ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब जेपीसी की मांग कर संसद की कार्रवाई में रोड़ा अटकाना चाहती है और भारत वासियों का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन राज्यों में जीत हासिल कर अपने आपको कोर्ट से भी ऊपर मानने लग गए हैं और कोर्ट के फैसले का सम्मान नहीं कर रहे हैं। यही नहीं वह देश के प्रधानमंत्री पर भी अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें समूचे भारत वर्ष से माफी मांगनी चाहिए।

Ekta