Ragging Case: आरोपी प्रशिक्षु चिकित्सक ने लगाए डराने-धमकाने के आरोप, जान को बताया खतरा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:30 PM (IST)
चम्बा (काकू चौहान): मेडिकल काॅलेज चम्बा में रैगिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। अब आरोपी प्रशिक्षु चिकित्सक ने शिकायतकर्त्ता और उसके कुछ साथियों पर डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को सौंपी। शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए काॅलेज प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से आरोपी प्रशिक्षु को पीजी से शिफ्ट कर होस्टल में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं एंटी रैगिंग कमेटी दोनों एंगलों से जांच कर रही है। बुधवार को कमेटी ने एक बार फिर शिकायतकर्त्ता और आरोपी प्रशिक्षु के साथ ही अन्य प्रशिक्षुओं से अलग-अलग पूछताछ की। जांच टीम आरोपों की सत्यता और घटना की परिस्थितियों की सटीक जानकारी जुटाने में लगी है। जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वरिष्ठ प्रशिक्षु चिकित्सकों द्वारा वास्तव में रैगिंग की गई थी या नहीं। वहीं वरिष्ठ प्रशिक्षु के धमकाने के आरोपों की सत्यता का भी पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले में काॅलेज प्रशासन अब आरोपी और शिकायतकर्त्ता दोनों पक्षों की भूमिका की गहराई से जांच कर रहा है। जांच पूरी होने तक वरिष्ठ प्रशिक्षु चिकित्सक को 15 दिनों के लिए काॅलेज से निष्काषित करने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि माहौल शांत रहे और निष्पक्ष जांच संभव हो सके। वहीं काॅलेज परिसर में प्रवेश कर धमकाने वाले युवकों तथा शिकायतकर्त्ता जूनियर प्रशिक्षु चिकित्सक पर भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
प्रथम वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षु ने लगाया है रैगिंग का आरोप
बता दें कि मेडिकल काॅलेज चम्बा में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षु ने वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए काॅलेज प्रबंधन ने मंगलवार को 13 प्रशिक्षु चिकित्सकों से अलग-अलग पूछताछ की है। शिकायतकर्त्ता प्रशिक्षु ने लिखित शिकायत में मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को बताया था कि उसे वरिष्ठ छात्रों द्वारा दिए गए मानसिक दबाव और अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर मंगलवार को कुछ युवकों ने मेडिकल काॅलेज परिसर में पहुंचकर नारेबाजी भी की, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया था।
मेडिकल काॅलेज में बाहरी तत्वों के प्रवेश व नारेबाजी से प्रशिक्षुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
मेडिकल काॅलेज में अचानक बाहरी युवकों का प्रवेश और उनके द्वारा की गई नारेबाजी से प्रशिक्षु चिकित्सकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को कुछ बाहरी तत्वों ने काॅलेज में घुसकर नारेबाजी की। वहीं काॅलेज प्राचार्य व एक अन्य अधिकारी के कक्ष में पहुंच गए थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिना अनुमति ये युवक कालेज परिसर में कैसे पहुंच गए और परिसर में तनावपूर्ण माहौल पैदा करने का प्रयोजन क्या था? इसको लेकर मेडिकल काॅलेज प्रबंधन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं मेडिकल काॅलेज चम्बा के प्राचार्य
मेडिकल काॅलेज चम्बा के प्राचार्य डाॅ. पंकज गुप्ता ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में इस पूरे मामले पर चर्चा की गई। वहीं आरोपी व शिकायतकर्त्ता प्रशिक्षु से पूछताछ की गई है। अब वरिष्ठ प्रशिक्षु चिकित्सक ने भी धमकाने के आरोप लगाए हैं। मामले में हर पहलू की गहराई से छानबीन की जाएगी।

