अब 15 सितम्बर के बाद होगी ब्यास में राफ्टिंग

Saturday, Jul 13, 2019 - 09:16 AM (IST)

कुल्लू: ब्यास नदी में अब 15 सितम्बर के बाद ही लोग राफ्टिंग का आनंद उठा सकेंगे। घाटी में मौसम खराब रहने से नदी-नाले उफान पर हैं जिससे ब्यास नदी में राफ्टिंग करना जोखिम भरा हो गया है। हालांकि हर साल 15 जुलाई के बाद ब्यास नदी में राफ्टिंग होती थी लेकिन इस बार इससे पहले ही मौसम खराब हो गया है।

ऐसे में पर्यटन विभाग ने ब्यास नदी में राफ्टिंग पर 15 सितम्बर तक पाबंदी लगाई है। जिला पर्यटन अधिकारी भाग चंद नेगी ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए ब्यास नदी में राफ्टिंग पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने कहा कि अब 15 सितम्बर के बाद ही राफ्टिंग करवाई जाएगी।

kirti