राफेल डील और माल्या के खुलासे ने उतारा मोदी सरकार का मुखौटा : राणा

Friday, Sep 14, 2018 - 09:34 PM (IST)

सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का राग अलापने वाली मोदी सरकार की कलई पहले राफेल डील और अब शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा देश से भागने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेतली के साथ हुई मुलाकात के खुलासे से उतर गई है और भ्रष्टाचार के मामले में मोदी सरकार का असली चेहरा भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता के सामने यह सच्चाई आनी चाहिए कि माल्या की देश छोडऩे से पहले वित्त मंत्री के साथ हुई मुलाकात में क्या डील हुई थी।

राज्यसभा सांसद ने अरुण जेतली पर खड़े किए सवाल
उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के ही राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी भी इस मामले को लेकर अरुण जेतली पर सवाल खड़े कर रहे हैं, इसलिए यह मामला और भी गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की यह आदत बन गई है कि जब भी उनकी सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठती है या वे संदेह के कटघरे में खड़े होते हैं तो कांग्रेस की आलोचना करनी शुरू कर देते हैं।

Vijay