डिपुओं में 3 महीनों से रिफाइंड व कड़वे तेल की सप्लाई ठप्प

Monday, Jul 23, 2018 - 04:36 PM (IST)

रक्कड़: क्षेत्र की सलेटी, सरड डोगरी, सरड बम्मी, भरोली-जदीद आदि कुछ सहकारी सभाओं की उचित मूल्य की दुकानों पर गत 3 महीनों मई, जून और जुलाई में तेल की सप्लाई नहीं हो पाने से उपभोक्ताओं को ज्यादा दाम चुकाकर ओपन मार्कीट से रिफाइंड और सरसों का तेल खरीदना पड़ रहा है जिससे उन्हें आर्थिक नुक्सान हो रहा है। उपभोक्तओं राकेश, राजीव, कमल, रमेश, शशिपाल, दिलबाग सिंह, कुलदीप, रत्नचन्द शर्मा, शंकरदास, कश्मीर चंद व अन्यों ने खाद्य आपूर्ति निगम से मांग की है कि 3 महीनों की तेल की सप्लाई शीघ्र दी जाए। इस विषय में इंस्पैक्टर सिविल सप्लाई परागपुर परस राम से बात की तो उनका कहना था तेल कि कमी के कारण तेल नहीं भेजा जा सका था परंतु अब रिफाइंड तेल आ गया है जिससे डबल कोटे सहित एक 2 दिन में सप्लाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरसों के तेल के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है।

Kuldeep