3 हजार मीटर की दौड़ लगाओ, 6 हजार नगद ईनाम पाओ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 04:10 PM (IST)

शिमला (राजेश): युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर जिला स्तरीय मध्यम व लंबी दूरी नकद ईनाम दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 24 अक्तूबर को शिमला के रिज से नवबहार और रिचमाउंट से रामचंद्र चौक होगी। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता दो वर्ग 3 हजार मीटर और 5 हजार मीटर की करवाई जा रही है। 3 हजार मीटर दौड़ के लिए आयु सीमा 13 से 15 वर्ष निर्धारित की गई है। 3 हजार मीटर की दौड़ रिचमाउंट से रामचंद्र चौक तक होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले धावक को 6 हजार, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 5 हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 4 हजार रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा।

वहीं 5 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता रिज से लेकर नवबहार तक होगी। इसके लिए 16 से 19 वर्ष आयु निर्धारित की गई। इस प्रतियोगिता में भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले धावकों को 6 हजार, 5 हजार और 4 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले धावक 4 नवम्बर को चम्बा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला शिमला का प्रतिनिधित्तव करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News