Watch Video: सवालों के घेरे में शास्त्री अध्यापक परीक्षा, रद्द करने की उठी मांग

Tuesday, May 30, 2017 - 11:57 AM (IST)

शिमला/नाहन (विकास/सतीश): शिमला के ठियोग में 28 मई को हुई शास्त्री की छटनी परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। जिसमें हजारों की संख्या में 4 जिला के हजारों अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह छात्र सिरमौर, सोलन व शिमला के थे। छात्रों का आरोप है कि यहां 2 परीक्षा केंद्रों में खुलेआम नकल करवाई गई। इन परीक्षा केंद्रों में निजी प्रेम पब्लिक स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग शामिल है।


मोबाइल के जरिए कर रहे थे नकल
परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी जहां मोबाइल के जरिए नकल कर रहे थे वहीं शिक्षकों द्वारा भी परीक्षार्थियों को नकल करवाई जा रही थी। छात्रों ने परीक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द करने की मांग की है साथ ही इस बारे में सीएम वीरभद्र सिंह को शिकायत पत्र भेजा है। गौर हो की पूरे प्रदेश में शास्त्री अध्यापक के करीब 236 पद भरे जा रहे है।