रंजन ने किया सवाल, मोदी बताएं BHU में छात्रा से छेड़छाड़ मामले पर क्यों साधी चुप्पी?

Friday, Nov 03, 2017 - 01:10 AM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में वीरभद्र सिंह पर गुडिय़ा मामले में सवाल करते हैं लेकिन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ मामले पर क्यों नहीं बोलते। यह सवाल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी रंजीत रंजन ने जिला कांगड़ा की इंदौरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जहां से सांसद हैं वहां एक कन्या से छेड़छाड़ हो जाती है और प्रधानमंत्री भी बनारस में मौजूद थे बावजूद इसके 3 दिन तक वहां एफ .आई.आर. दर्ज नहीं हो पाई, इससे अधिक शर्मनाक क्या हो सकता है। इस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मीडिया को आजादी दी थी लेकिन आज भाजपा के विरुद्ध मीडिया बोलता है तो उन चैनलों पर रेड पड़ जाती है जो मीडिया की स्वतंत्रता का हनन है।

वीरभद्र सिंह कांग्रेस के ब्रह्मास्त्र
वह यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाए जाने वाले आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार सवाल पूछते हैं कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता हिमाचल में प्रचार के लिए आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता क्यों नहीं आ रहे तो मैं बताना चाहती हूं कि भाजपा जितने भी पापड़ बेल ले लेकिन हिमाचल में वीरभद्र सिंह कांग्रेस के ब्रह्मास्त्र हैं। उन्होंने अमित शाह से पूछा कि वो बताएं ऐसा कौन सा फार्मूला है जिससे 3 साल में 50 हजार से रकम 84 करोड़ रुपए हो जाती है और वो इस फार्मूले को बताएं ताकि देश का बेरोजगार वर्ग भी अमीर हो सके।