''पहाड़ों की रानी'' ने मोह लिया सैलानियों का मन, होटल हुए पैक

Sunday, Jun 25, 2017 - 01:50 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन चरम पर है और देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक इन दिनों पहाड़ों की रानी शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। शनिवार को दिनभर रिज मैदान व मालरोड पर पर्यटकों की काफी चहल-पहल रही। इसके अलावा अन्य पर्यटन स्थलों जिनमें कुफरी व आसपास के क्षेत्रों में खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है।



होटलों में बढ़ी ऑक्यूपैंसी
जून माह के अंत तक पर्यटकों की खासी रौनक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर रहने की संभावना है। इनकी बढ़ी आमद से शिमला के होटलों में भी ऑक्यूपैंसी बढ़ गई है। सूचना है कि वीकैंड पर ऑक्यूपैंसी 95 प्रतिशत के आसपास रह रही है। बीते करीब 2 महीने से इन पर्यटन स्थलोंं पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। नवविवाहित जोड़े भी इन दिनों काफी संख्या में यहां का रुख कर रहे हैं। जाखू रोप-वे में सफर के रोमांच का भी पर्यटक भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।