नग्गर में धूमधाम से मनाई देविका रानी की100वीं जन्म शताब्दी

Saturday, Mar 31, 2018 - 12:40 PM (IST)

मनाली : अंतर्राष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में प्रसिद्ध सीने तारिका एवं निकोलस रौरिक की पुत्रवधू देविका रानी की 100वीं जन्म शताब्दी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हिन्दू रीति-रिवाज से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। रौरिक आर्ट गैलरी के कांफ्रैंस हाल में देविका रानी के जीवन, समाज में योगदान, फिल्म निर्माण में योगदान व रौरिक ट्रस्ट को दिए गए योगदान पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कांफ्रैंस हाल में आज एक फिल्म फैस्टीवल का भी आयोजन किया गया जो सप्ताह भर चलेगा, जिसमें देविका रानी की फिल्मों के ऊपर शो किए जा रहे हैं, जिनमें इज्जत, कर्मा, निर्मला, जन्मभूमि, अछूत कन्या व दुर्गा आदि फिल्में प्रदॢशत की जा रही हैं। देविका रानी की अंतर्राष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर के विकास में उल्लेखनीय भूमिका रही है। इस अवसर पर देश-विदेश के पर्यटक व कुल्लू घाटी के नागरिकों की भागीदारी रही।
 

kirti