जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में बिजली, पानी व सड़क के मुद्दों पर नोक-झोंक

Friday, Nov 03, 2023 - 11:24 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): शुक्रवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें अत्यंत महत्वपूर्ण समस्याओं व मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी व सड़कों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें काफी नोक-झोंक भी देखने को मिली। पार्षदों ने विभागीय अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और उन्हें जनता के प्रति अपना व्यवहार बदलने की नसीहत भी दी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बिमला देवी ने की जबकि उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान एवं कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल सहित तमाम विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह ने प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग के तहत उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की उपलब्धता व पीएचसी बैहल एवं सिविल अस्पताल में रिक्त पड़े पदों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने इस संबंध में अपना पक्ष रखा। वहीं उन्होंने विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विद्युत बोर्ड द्वारा किसी व्यक्ति के घर के ऊपर से जाने वाली तारों के संबंध क्या प्रावधान अथवा कोई ऐसी योजना है जिससे प्रभावित को लाभ मिल सके जिस पर उन्होंने बोर्ड के अधिकारी के उत्तर पर संतोष जाहिर किया।

बैहना ब्राह्मणा वार्ड की जिला पार्षद प्रोमिला वसु ने भी विद्युत बोर्ड से जुड़े प्रश्न का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्युत बोर्ड के स्टाफ की कमी के कारण झंडूता उपमंडल मुख्यालय, बरठीं, बल्ह सीहणा में उपभोक्ताओं को बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि झंडूता उपमंडल मुख्यालय में कई बार दिन भर बिजली व्यवस्था ठप्प होती है। बामटा वार्ड के जिला पार्षद गौरव शर्मा ने मुख्य रूप से कंदरौर पुल, कोठी चौक पर ट्रांसफार्मर लगाने एवं क्षेत्रीय अस्पताल स्थित क्रसना लैब के कामकाज से जुड़ा मुद्दा उठाया।

गौरव शर्मा ने क्रसना लैब के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर टैस्ट करवाने वाले मरीजों से फोटो स्टेट पर्ची मंगवाई जाती है जिसके लिए उन्हें बार-बार आना-जाना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से क्रसना लैब को तीसरी मंजिल से दूसरी मंजिल पर बदलने की मांग की। इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष बिमला देवी द्वारा सीर खड्ड के तटीकरण, उपाध्यक्ष मान सिंह ने रेलवे प्रोजैक्ट प्रभावित गांव खैरियां व जल जीवन मिशन सहित अन्य मुद्दे सदन में रखे। वहीं जिला पार्षद बेली राम टैगोर, प्रेम सिंह ठाकुर, आईडी शर्मा, शैलजा शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने भी जनहित के विभिन्न मुद्दे उठाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Chief Editor

vijay kumar