अजगर ने पालतू कुत्ते को बनाया शिकार, वन विभाग की टीम ने काबू कर जंगल में छोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 02:15 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के बानू दा खुह स्तिथ श्मशानघाट में एक अजगर ने पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना डाला। इलाके में अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की घटना आग की तरह फैली। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बानू दा खुह क्षेत्र में एक अजगर ने कुत्ते को अपना शिकार बना डाला। इस पर घर के सदस्यों ने साथ लगते घरों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। अजगर भारी भरकम शरीर वाला था और उसे यहां से खासकर साथ ही एक नाला था ऐसे में इसे बाहर निकालना खतरे से खाली नहीं था। लोगों ने जल्द ही अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की सूचना स्थानीय वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन खण्ड अधिकारी भड़ोली भूपेंद्र, गार्ड पंकज व विनोद ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के मुँह में फंसे मृत आधे कुत्ते को निकाला व बाद में अजगर पर काबू पाया व उसे एक बोरे में डालकर विभाग के अधिकारी यहां से निकल गए। इधर अजगर को वन विभाग द्वारा पकड़ने के बाद यहां के ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। वन विभाग द्वारा अजगर को पकड़कर कर अब घने जंगल मे छोड़ा जाएगा जहां 10 से 15 किलोमीटर तक कोई आबादी नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News