Pwd की लापरवाही पड़ी यहां लोगों पर भारी, विभाग ने तोड़े पानी के 2-3 कनैक्शन

Sunday, Sep 16, 2018 - 10:05 AM (IST)

बरठीं : बल्हसीणा बाजार में निकासी की नालियां जे.सी.बी. के द्वारा निकालते हुए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग ने पानी के 2-3 कनैक्शन तोड़ दिए। यही नहीं बी.एस.एन.एल. की तारें भी तोड़ दी हैं। राजकुमार ने बताया कि उनके निजी नल की पाइप पिछले साल भी तोड़ दी थी। उस समय भी अपनी जेब से पैसे लगाकर पाइप जुड़वाई थी। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, रिंकू, सुभाष, महेंद्र सिंह व बिट्टु आदि ने बताया कि जब बरसात का मौसम था तब निकासी की नालियां निकाली नहीं और जब बरसात का मौसम चला गया तो नालियां निकाल दीं।

कच्ची नालियां निकाल देते हैं और वह दोबारा बंद हो जाती हैं। जे.सी.बी. के द्वारा निकाली इन नालियों से कई लोगों का नुक्सान हो जाता है। बल्हसीणा बाजार में पक्की नालियों की अधिक जरूरत है। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग बरठीं के एस.डी.ओ. प्रवीण वर्मा ने बताया कि लोगों ने रोड के साथ ऊपरी सतह पर ही पाइपें जोड़ दी हैं और जब नाली साफ  करवानी होती है तो टूट जाती है। इसलिए लोगों को पानी के कनैक्शन की पाइपें गहराई में डालनी चाहिए ताकि इस तरह की समस्या न आए।
 

kirti