उद्घाटन से पहले ही PWD की खुली पोल, ओवरलोडेड ट्रक का भार नहीं झेल पाई नई सड़क

Sunday, Mar 11, 2018 - 04:59 PM (IST)

पांवटा साहिब रोबिन): किश्नपुरा-संतोषगढ़ मार्ग पर 12 करोड़ की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। इस पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है और शीघ्र ही पुल का उद्घाटन किया जाना है। लेकिन शनिवार को इस पुल की गुणवत्ता पर तब सवाल उठने शुरू हो गए जब यहां एक लोडिड ट्रक को अनलोड करने के लिए रोका गया। बताया जा रहा है कि पुल के साथ लगती एक सड़क वायरक्रेट वाल ट्रक का वजन नहीं झेल पाई और कुछ ही क्षणों में वायरक्रेट वाल धराशाई हो गई और ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

यहां निर्माण कार्य में लापरवाही बरती
आरोप है की यहां निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई , ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के लिए मनमाने तरीके से निर्माण कार्य किया गया लेकिन विभागीय अधिकारी आँखे मूंद कर बैठे रहे। स्थानीय लोगों का आरोप है की ठेकेदार को लाभ पहुँचाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य के दौरान अपनी आँखों पर पट्टी बंधे हुए थे। वर्ष 2017 में यह पुल चर्चा में रहा था जब पुल की शटरिंग खोलते ही एक बीम गार्टर धराशाही हो गया था लेकिन उस समय भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।वहीं दूसरी और लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजयशर्मा इसे महज एक सड़क दुर्घटना बता पर अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ रहे है और बता रहे है की सारानिर्माण कार्य सही तरीके से हुआ है।