ए.टी.एम. कार्ड बदलकर युवती को लगाया चूना, 4 आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Oct 21, 2017 - 11:06 PM (IST)

पालमपुर: कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते परौर और पालमपुर में ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 1,81,000 रुपए निकाले जाने के 2 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बीते 17 अक्तूबर को भवारना थाना के अधीन अंजू देवी निवासी पनापर ने परौर ए.टी.एम. से 10,000 रुपए निकाले। ऐसे में उक्त युवती ने और पैसे निकालने की कोशिश की परंतु ए.टी.एम. से पैसे नहीं निकले। इस पर पीछे खड़े युवकों ने लड़की की सहायता करने के लिए कहा। इस दौरान उक्त युवकों ने लड़की का ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया तथा वहां से रफूचक्कर हो गए। उक्त युवकों ने ठाकुरद्वारा में ए.टी.एम. से 30,000 रुपए निकाले जबकि अन्य पैसे आरोपियों ने अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से युवतीके खाते से 81,000 रुपए निकाल लिए गए। घटना को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों को पकडऩे के लिए नालागढ़ में दबिश दी और शनिवार को 4 आरोपियों को वहां पकड़ लिया गया। आरोपियों से ए.टी.एम. कार्ड व कैश बरामद कर लिया है। 

खाते में ट्रांसफर कर लिए 1 लाख 
दूसरे मामले में पालमपुर के पुराना बस अड्डा स्थित पी.एन.बी. ए.टी.एम. में 2 दिन पहले देशराज गांव राख डाकघर क्यारवां के खाते से 1,00,000 रुपए ए.टी.एम. कार्ड बदलकर निकाल लिए गए। बताया जा रहा है कि देशराज अपने खाते से ए.टी.एम. कार्ड के जरिए पैसे निकालने लगा तो पैसे नहीं निकले। इस दौरान पीछे खड़े युवकों ने उसे सहायता के लिए कहा। इस दौरान आरोपियों ने ए.टी.एम. कार्ड बदलकर देशराज को दूसरा कार्ड सौंप दिया तथा पैसे को उक्त आरोपियों ने अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिया, ऐसे में जब देशराज ने अपने बैंक खाता चैक किया तो खाते में जीरो बैलेंस था। इस मामले को लेकर उसने पालमपुर थाना में मामला दर्ज करवाया। इस मामले को लेकर पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. राजेंद्र शर्मा ने की है।