चिंतपूर्णी में पंजाबी युवक की मौत, ये हो सकती है वजह

Friday, Aug 03, 2018 - 05:02 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): चिंतपूर्णी में एक पंजाबी युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत का कारण ज्यादा नशा करना बताया जा रहा है। मृतक युवक अपने एक दोस्त के साथ चिंतपूर्णी आया हुआ था। फिहलाल देहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है। उसकी मौत के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक हरप्रीत उर्फ मलंग पुत्र करमुख सिंह (31) कपूरथला का रहने वाला था। बुधवार को  युवक और इसके दोस्त हरजाम सिंह जो गढ़शंकर होशियारपुर का रहने वाला है, दोनों ने चिंतपूर्णी मंदिर जाने का प्रोग्राम बनाया। दोनों युवक बाइक पर बुधवार दोपहर को करीब अढाई बजे चिंतपूर्णी पहुंचे और इन दोनों ने रेही के पास एक सराय में ठहरने के लिए कमरा लिया। 


मृतक के साथ आए युवक ने बताया कि कमरे में थोड़ी देर आराम करने के बाद उसका दोस्त मृतक हरप्रीत बाहर जरा घूमने के लिए चला गया। जब शाम 5 बजे तक यह वापस नहीं आया तो यह इसे ढूंढने निकल गया तो इसने इसे साधु बाबाओं के साथ बैठे देखा। इससे उस समय चला भी नहीं जा रहा था। तब इसका दोस्त इसे पकड़कर सराय के कमरे तक लेकर आया। रात का खाना खाने के बाद दोनों सो गए। जब वीरवार सुबह दोनों दोस्त उठे तो रात को एक युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इस पर उसका दोस्त व सराय के कारिंदे चिंतपूर्णी अस्पताल ले गए लेकिन युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। मौके पर आई देहरा पुलिस ने साथ आए दोस्त के बयान कमलबद्ध किए हैं और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

Ekta