नए साल पर नयना देवी मंदिर में रही भक्तों की धूम, पंजाबी गायकों ने बांधा समां

Wednesday, Jan 01, 2020 - 03:24 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में नए साल पर माताजी के भव्य स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने रात भर मां की पंजाबी भेटों पर खूब भंगड़ा डाला। मंदिर न्यास के भव्य स्टेडियम में लुधियाना की समाजसेवी संस्था सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा विशाल जागरण की रात का आयोजन करवाया गया और इस विशाल जागरण का शुभारंभ मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने किया उनके साथ मंदिर अधिकारी हुसन चंद भी मौजूद थे। 

इस मौके पर पंजाबी गायक पंजाबी कलाकारों ने माता की पंजाबी भेटें प्रस्तुत करके समा बांधा और पूरी रात श्रद्धालु इस विशाल जागरण की रात में अपनी हाजिरी लगाते रहे। नव वर्ष के पावन उपलक्ष पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था मंदिर के अंदर भी श्रद्धालुओं ने खूब माता का गुणगान किया। मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रात के समय आग सेकने की व्यवस्था भी की गई थी जिससे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

Edited By

Simpy Khanna