राष्ट्र स्तरीय होली मेले की दूसरी संध्या में करण औजला के गानों पर खूब झूमे लोग

Monday, Mar 09, 2020 - 04:51 PM (IST)

सुजानपुर(आशोक): राष्ट्र स्तरीय होली मेले की दूसरी संध्या पर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके की। वहीं उपायुक्त हरिकेश मीणा द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी देखकर सम्मानित किया गया। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की दूसरे सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक करण औजला ने अपने प्रसिद्ध गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया।

हालांकि पहली सांस्कृतिक संध्या में भारी बारिश के चलते बहुत कम लोग ही मेले में पहुंच पाए थे। लेकिन रविवार को धूप निकलने से और काफी संख्या में लोग सुजानपुर होली का लुत्फ उठाने पहुंचे। वहीं करण औजला ने अपने प्रसिद्ध गानों पर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर की होली का 400 वर्ष पुराना इतिहास है। महाराजा संसार चंद इसी चौहान से अपने लोगों के साथ होली खेलते थे और लोगों में भाईचारे का संदेश देते थे। आज भी होली त्यौहार को बड़ी धूमधाम से सुजालपुर टीहरा में मनाया जाता है।

kirti