पंजाब के खेल मंत्री ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर दिया बड़ा बयान

Sunday, Nov 25, 2018 - 05:16 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): पंजाब के अमृतसर में बनने वाले गुरु नानक देव के कालिडोर से भारत-पाकिस्तान के संबंध सुधरेंगे और इससे आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी। यह बात हमीरपुर में सर्वकल्याणकारी संस्था के कार्यक्रम में पहुंचे पजाब सरकार के युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री गुरमीत सिंह सोढी ने कही। उन्होंने पंजाब में आतंकी हमलों पर बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध बिगाडऩे के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही हैं, जिन्हें  सहन नहीं किया जाएगा।

कभी नहीं बनेगा खालिस्तान

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का तबका खालिस्तान बनाने की बातें करता है लेकिन यह नामुमकिन है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि खालिस्तान के लिए पंजाबी लोग और हिन्दुस्तानी कभी नहीं चाहते हैं और यह कभी नहीं बनेगा।

अच्छाई की हमेशा होती है जीत

वहीं अमृतसर में हुए हमले पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि पूरा पाकिस्तान भारत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हमेशा अच्छाई की जीत होती है और ऐसी घटनाओं से केवल भय बनाने की कोशिश की जा रही है जोकि कभी कामयाब नहीं होगी।

Vijay