Kangra: पंजाब का खनन माफिया फिर हिमाचल में कर रहा अवैध खनन
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:37 PM (IST)
इंदौरा (अजीज): पंजाब का खनन माफिया हिमाचल की सीमा में आकर अवैध खनन कर रहा है। इस बार उपमंडल इंदौरा व फतेहपुर के साथ लगते पंजाब के क्रशर उद्योगों द्वारा हिमाचल में अवैध खनन का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। यहां न केवल ब्यास नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी निजी भूमि से भी अवैध खनन करने से गुरेज नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इंदौरा के साथ लगते फतेहपुर के रियाली, रैहतपुर व रे के साथ लगते पंजाब के क्रशर उद्योगों द्वारा यहां अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
यही नहीं बल्कि खनन माफिया द्वारा शाहनहर परियोजना के नीचे से बनाए गए अवैध रास्ते, जिसे विभाग द्वारा पहले क्रेट लगाकर बंद किया गया था, वहां शाहनहर के आरडी 4740 के नीचे से उस क्रेट को तोड़कर न केवल अवैध रास्ता बनाकर हिमाचल से अवैध खनन कर माल पंजाब ले जाया जा रहा है, बल्कि सरकारी सम्पत्ति को भी नुक्सान पहुंचाया गया है।
इस संदर्भ में पूर्व में भी एसडीएम फतेहपुर को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी और उस समय प्रशासन द्वारा उक्त चोर रास्ते को बंद कर दिया गया था लेकिन अब फिर खनन माफिया द्वारा शाहनहर की भूमि से क्रेट को तोड़कर चोर रास्ता बना लिया गया है जिससे नहर के पिल्लर को एक बार फिर खतरा पैदा हो गया है। वहीं इस संदर्भ में शाहनहर के अधिशासी अभियंता पंकज ब्यास को बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा इस बारे शाहनहर के अधिशासी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि उस स्थान पर लगाए गए क्रेट को कोई तोड़ता है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं। अवैध खनन के प्रति जीरो टॉलरैंस पर कार्य किया जाएगा।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा पहले इस अवैध रास्ते को बंद करवा दिया गया था। मामला ध्यान में आया है। पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई है। अवैध खनन करने पर तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही क्रेट तोड़े जाने के विषय पर भी कार्रवाई की जाएगी।