हो जाएं तैयार: पंजाब रैजीमैंट सैंटर में 17 से 20 अप्रैल तक भर्ती का आयोजन

Friday, Mar 23, 2018 - 09:56 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): पंजाब रैजीमैंट सैंटर यूनिट हैडक्वार्टर कोटा के तहत रामगढ़ कैंट (झारखंड) में 17 से 20 अप्रैल तक भर्ती का आयोजन करने जा रहा है। यह भर्ती कोटे के तहत युद्ध विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों, सेवारत भाई या सेवारत कर्मचारियों के अविवाहित पुत्रों/वार्ड्स की सिपाही, ट्रेडमैन और लिपिक के पदों के लिए की जाएगी। इस दौरान राष्ट्र/किसी भी राज्य/यूटी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भर्ती भी स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी, जिसमें स्पोर्ट्समैन प्रमाण पत्र जोकि 2 वर्ष से पुराना न हो, स्क्रीनिंग के दौरान प्रस्तुत करना होगा। स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र जिला खेल प्राधिकारी अथवा जिला शिक्षा प्राधिकारी द्वारा जारी किया ही मान्य होगा। यह जानकारी उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघवीर सिंह ने दी। 


खिलाड़ी वर्ग की 17 अप्रैल को और सिपाही लिपिक की भर्ती 18 को
रघवीर सिंह ने बताया कि समस्त खिलाड़ी वर्ग की भर्ती 17 अप्रैल को होगी तथा 18 अप्रैल को सिपाही लिपिक की भर्ती की जाएगी, जिसमें भारत के समस्त राज्य/यूटी से पंजाब रैजीमैंट के सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों से संबंध रखने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और उत्तर पश्चिमी राजस्थान (अलबर, जयपुर, सीकर, कोटा, गंगानगर, चुरू, जैसलमेर, झुंझणु, बीकानेर, नागपुर और भरतपुर) के जिले के उम्मीदवारों की सिपाही सामान्य ड्यूटी के पदों की भर्ती होगी। इसके साथ ही 20 अप्रैल को भारत के किसी भी रा’य या यूटी से संबंध रखने वाले सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों की व्यावसायिक सिपाही पदों जिसमें शैफ, सहायक स्टाफ (ई.आर.), कलाकार, डब्ल्यू.डब्ल्यू., टेलर, हाऊसकीपर, ड्रैसर, पेंटर और एम-कीपर की भर्ती की जाएगी। 

Punjab Kesari