पंजाब पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में 2 युवक धरे, 7 मोटरसाइकिल बरामद

Friday, Aug 24, 2018 - 10:10 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत ठाकुरद्वारा के एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी धर दबोचा है जोकि पंजाब का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंड क्षेत्र के ठाकुरद्वारा गांव का ये युवक समीपवर्ती गांव बुड्ढाबढ़ (पंजाब ) के एक अन्य युवक को साथ लेकर अब तक कई मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुका था। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने हेतु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था, जिसे शुक्रवार को जिला होशियारपुर के थाना हाजीपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया व उनके द्वारा चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर बेचे गए 7 मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं।

हिमाचल व पंजाब के कई गांवों में दे चुके हैं वारदातों को अंजाम
मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. मुकेरियां रविंदर सिंह ने बताया कि उपकार सिंह पुत्र प्रभात सिंह निवासी गांव ठाकुरद्वारा, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा व दलीप सिंह पुत्र किशोर चंद निवासी गांव बुड्ढाबड़ पुलिस स्टेशन हाजीपुर से विभिन्न स्थानों पर से चोरी किए 7 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों आरोपी  हिमाचल व पंजाब के कई गांवों में कई प्रकार के सामान की चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और वे नशे की डोज लेने के लिए ऐसा करते थे। उक्त दोनों के पास से और भी चोरी किए सामान व मोटरसाइकिल बरामद होने की संभावना है। उक्त लोगों के खिलाफ हाजीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay