पंजाब नैशनल बैंक की शाखा व ए.टी.एम. में चोरी का प्रयास

Wednesday, Jun 07, 2017 - 10:46 PM (IST)

भरमौर: होली स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा व ए.टी.एम. में चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके मगर इस तरह का प्रयास यहां होना चिंता का विषय बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को होली बस स्टैंड के समीप अज्ञात चोरों ने पंजाब नैशनल बैंक के ए.टी.एम. को तोड़ा और उसके उपरांत शाखा के शटर के ताले को तोड़कर स्ट्रोंग रूम की दीवार को तोडऩे का प्रयास किया। बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से ही चोरों का पता चल पाएगा। 



ए.टी.एम. की स्क्रीन को बनाया निशाना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चोरों ने सबसे पहले ए.टी.एम. की स्क्रीन को निशाना बनाया। जब वहां से कुछ हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने बैंक की शाखा की खिड़की तोड़कर शाखा के अंदर जाकर किसी औजार से सेफ की दीवार को तोडऩे का प्रयास किया मगर वे किसी भी तरह से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।