Kangra: एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स टीम का दूसरा अभ्यास सत्र संपन्न, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:34 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए पहुंची पंजाब किंग्स की टीम ने शनिवार को भी जमकर अभ्यास किया। बादलों से घिरे आसमान के बीच सुबह 10 बजे के बाद टीम ने स्टेडियम में अभ्यास किया। अभ्यास के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान खिलाड़ियों ने स्टेडियम में उपलब्ध इंडोर एरिया में दोपहर बाद तक अभ्यास को जारी रखा, जबकि शनिवार को ही टीम का धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास सत्र का दूसरा चरण भी संपन्न हो गया।
बता दें कि हाल ही में 12 मार्च को पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला स्टेडियम में खेल परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए धर्मशाला पहुंची थी। टीम कोच रिकी पाेंटिंग की अगुवाई में वीरवार से टीम का अभ्यास सत्र जारी था। इस अभ्यास सत्र में टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल व शशांक शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी पहुंचे थे, जबकि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और अर्शदीप धर्मशाला नहीं आए थे। टीम प्रबंधन ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का रविवार में टीम स्क्वायड के साथ चंडीगढ़ में शामिल होने की बात कही है, जबकि टीम में शामिल ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को जानसन सहित अन्य विदेशी खिलाड़ी भी पंजाब टीम के साथ चंडीगढ़ में ही शामिल होंगे।
बता दें कि 5 दिवसीय अभ्यास सत्र के दौरान अब तक पंजाब किंग्स टीम के 10 से अधिक खिलाड़ी धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास सत्र में अपना पसीना बहा चुके हैं। अभ्यास के दूसरे सत्र के लिए पंजाब किंग्स की टीम कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम मैनेजमैंट के सदस्यों के साथ धर्मशाला पहुंची थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here