पंजाब में विधानसभा चुनाव, हिमाचल में ''यहां'' हुई पुलिस अलर्ट

Monday, Jan 16, 2017 - 04:57 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब के साथ लगते जिला ऊना के क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के चलते ऊना पुलिस की जिला स्तरीय अपराध समीक्षा व संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी अनुपम शर्मा ने की। एसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को हिमाचल पंजाब सीमाओं पर गश्त बढ़ाने और आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच के निर्देश दिए। 


नशा कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर
एसपी ने बैठक के दौरान सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना व चौकी को पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान हिमाचल पंजाब की सीमाओं पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए ताकि कोई भी आसामाजिक तत्त्व या तस्कर जिला ऊना में अशांति फैलाने का प्रयास न करें। वहीं एसपी ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में गति लाने के निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि जिला में नशा कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।