पत्नी सहित बगलामुखी पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 10:37 AM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद वीरवार को पत्नी सहित हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के बनखंडी में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बगलामुखी मंदिर में पहुंचे तथा शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विशेष रुप से बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए ही पहुंचे हैं। मंदिर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री चन्नी हवाई मार्ग के जरिए गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए धर्मशाला के एक निजी होटल में गए। उसके उपरांत वह देर रात 9 बजकर 40 मिनट के करीब बगलामुखी मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन द्वारा  उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों द्वारा मुख्यमंत्री को मां बगलामुखी के दर्शन करवाए तथा उसके उपरांत पूजा-अर्चना व अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मां बगलामुखी देवी जी की चुनरी और स्वरूप भेंट किया गया। 

मुख्यमंत्री एक महीने में ही दूसरी बार पहुंचे मां के दरबार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहले कई बार बगलामुखी मंदिर में नतमस्तक हो चुके हैं लेकिन पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी दिसंबर माह में ही दूसरी बार मां के दरबार में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने पहले बीते 4 दिसंबर को परिवार सहित मां बगलामुखी के दरवार में पहुंचकर शीश नवाया था वहीं विशेष पूजा-अर्चना करवाकर देर रात अनुष्ठान भी करवाया था। मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री चन्नी से जब पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने सिर्फ मां बगलामुखी का मंत्र उच्चारण किया और कहा कि मैं परिवार सहित मां के आशीर्वाद के लिए आया हूँ और किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत करने के लिए साफ इंकार कर दिया। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News