'सरकार करें कार्रवाई, नहीं तो हमें थमाए हथियार'

Sunday, Feb 17, 2019 - 04:06 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): सरकार आतंकवादियों और उन्हें पुश्तपनाही देने वालों के विरुद्ध कड़ी और आर-पार की लड़ाई का ऐलान करें। अन्यथा हमें हथियार दें। बहुत हो गया सब्र, अब और नहीं होगा। सरकार को कड़े कदम उठाने ही होंगे। कब तक हम अपने जवानों को यूं ही खोते रहेंगे। यह आक्रोश दो दिन पहले पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समीपवर्ती गांव भपू में रखे गए कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिक संघ इंदौरा ने प्रकट किया। इस दौरान सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके लिए दो मिनट का मौन रखा। यहां जमा हुए भूतपूर्व सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को अब निर्णायक कारवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें दोबारा सेना में मौका दिया जाए, ताकि वे अपने शहीदों के बलिदान का बदला ले सकें।

इस दौरान भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहें के नारे भी लगाए। कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक संघ इंदौरा के अध्यक्ष ओंकार मनकोटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें से.नि. सूबेदार अशोक गुलेरिया, सूबेदार शारद कटोच, रिटा.सूबेदार मेजर युद्धवीर पठानिया, स्थानीय प्रधान हरवंत कौर सहित सैनिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
 

kirti