पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में MCA विद्यार्थियों ने फूंका पाक का झंडा

Friday, Feb 15, 2019 - 04:11 PM (IST)

धर्मशाला(जिनेश/दिलीप ठाकुर): जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर शुक्रवार को धर्मशाला कॉलेज के एम.सी.ए. व पी.जी.डी.सी.ए. विभाग के विद्यार्थियों, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर रोष रैली निकाली। दरअसल यह रोष रैली डिग्री कॉलेज धर्मशाला से कचरही होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। इस दौरान शहीद स्मारक में शहीदों को याद किया व मौन रखा। इसके अलावा धर्मशाला कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा फूंका तथा पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की।


 

ढालपुर चौक में भी सड़कों पर उतर लोगों ने फूंका पाक का झंडा

पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में देश के वीर सैनिकों की शाहदत पर पूरा देश उन्हे श्रद्वांजलि देकर शत शत नमन कर रहा है। वहीं विभिन्न संगठनों ने ढालपुर चौक में पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में जगह-जगह इकट्ठे होकर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के साथ शहीदों का बदला लेने के लिए केंद्र सरकार से मांग की। वहीं विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढालपुर चौक में पुतला व झंडा जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ के जमकर नारेबाजी की। उन्होने कहा कि देश के वीर शहीदों के बलिदान का बदला लेने के लिए पाकिस्तान को उसी की धरती पर जाकर जवाब देना होगा।

kirti