पुलवामा आतंकी हमला: कुल्लू जिला प्रशासन ने शहीदों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि

Friday, Feb 15, 2019 - 01:01 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी। साथ ही उपायुक्त कार्यलय के बाहर सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख कर शाहिदों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें उपायुक्त कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में बीर सैनिकों की शाहादत के लिए नमन किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले कल दोपहर बाद आंतकी हमले में देश के वीर सैनिक शहिद हुए है जिसके लिए कुल्लू जिला के सभी अधिकारियों ने श्रद्धांजलि व शत-शत नमन करते दी और उसके परिवार के प्रति संवेदन प्रकट की। 

उन्होंने कहा कि शहिद वीर सैनिक के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है और उनके परिवार के लिए जो भी मदद होगी वो की जाएगी। लेकिन देश के अंदर आंतकवादी ताकतों को खदेड़ने के लिए देशवासियों को एक जुटता के साथ सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने बालों को सिरे से खारिज करते है और ऐसे लोगों को खदेड़ने देश से बाहर फैंकेगे। ऐसे देशद्रोही ताकतों के खिलाफ देश को एक जुट रहने की जरूरत है और इसके लिए देश की अवाम एक जुटता के साथ देश के साथ खड़े होकर इन ताकतों के खिलाफ अंजाम देने चाहिए।

Ekta