हिमाचल में 5,25,633 बच्चों ने गटकी ‘दो बूंद जिंदगी की’

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 10:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। इस दौरान 5,25,633 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 0 से 5 साल के 6,10,480 बच्चे पंजीकृत हैं। रविवार को चम्बा जिला में 52,678 में से 45,899 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी तरह बिलासपुर में 30,372 में से 29,256, मंडी में 75,941 में से 72,198, कुल्लू में 35,908 में से 33,154, शिमला में 61,517 में से 55,304, सिरमौर में 60,652 में से 43,601, सोलन में 81,416 में से 50,972, हमीरपुर में 35,070 में से 32,285, कांगड़ा में 1,22,265 में से 1,14,896, ऊना में 47,714 में से 41,034, किनौर में 5402 में से 4926 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। वहीं लाहौल-स्पीति में 1545 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जबकि 1568 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। बता दें कि यहां कुछ बच्चों का पंजीकरण नहीं हुआ था। अब सूबे में पोलियो की दवाई पीने से छूटे बच्चों को अगले 2 दिनों तक पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News