ऐसी है ज्यूली नाले पर बनी पुली, जरा सी चूक से लोग गिर सकते है 50 मीटर गहरी खाई में

Sunday, Dec 23, 2018 - 11:25 AM (IST)

तीसा : चुराह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेईकोठी व मंगली की पंचायत को जोड़ने वाली पुली हादसे को न्यौता दे रही है। सेईकोठी पंचायत के ज्यूली नाले में लकड़ी के डंडों से बनी पुली जर्जर होने के कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई है। पुली की स्थिति यह है कि यह कभी भी टूटकर गिर सकती है। इस पुली से सेईकोठी, मंगली व बौंदेड़ी पंचायतों के लोग गुजरते हैं। इस स्थान पर अभी तक प्रशासन स्थायी पुली का निर्माण नहीं करवा पाया है। इस पुली के नीचे करीब 50 मीटर गहरी खाई है।

जरा सी चूक होने पर

लोग इस स्थान से गुजरने से परहेज कर रहे हैं क्योंकि इसके किनारों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जरा सी चूक होने पर लोग 50 मीटर गहरी खाई में गिर सकते हैं, जहां से जिंदा बचना मुश्किल है। यही नहीं, इसके डंडे भी काफी लचीले हैं, जो कभी भी टूट सकते हैं। यहां से आने-जाने में लोगों को हमेशा खतरा बना हुआ है। इस गंभीर समस्या का संकेत मिलने पर भी प्रशासन द्वारा इन पुलियों को तैयार करने में कोई पहल नहीं की जा रही है। पुली की दुर्दशा को लेकर कई बार लोग जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके यहां कोई स्थायी पुली तैयार नहीं की जा रही है। यहां स्थायी पुल न होने के कारण लोगों द्वारा लकड़ी के डंडे लगाए गए हैं। इन डंडों पर सफर करना लोगों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है।
 

kirti