पुखरी, राजनगर व शक्तिदेहरा पी.एच.सी. का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:11 PM (IST)

चम्बा (काकू): सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, पुखरी और शक्ति देहरा का जिला क्वालिटी एहशोरेनस टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के रखरखाव, बायो मैडीकल वेस्ट, इन्फेक्शन कंट्रोल और अन्य पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है।

यह सभी सुधार भारत सरकार के स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। सी.एम.ओ. ने बताया कि इस वर्ष कुल 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 सिविल हॉस्पिटल और मैडीकल कॉलेज चम्बा में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत एक्सटेरनल एएसमेंट किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ को सरकार द्वारा 2 लाख रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जा चुका है। उससे पहले भी जिला के कई स्वास्थ्य संस्थानों जिन में सिविल हॉस्पिटल डल्हौजी को 25 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. गुलेरी ने  बताया कि इस कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News