लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बनी लोगों की परेशानी

Monday, Sep 24, 2018 - 11:05 AM (IST)

पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा व इसके आसपास के क्षेत्रों की सभी सड़कों का बुरा हाल है। सड़कें गड्ढों में तबदील हो चुकी हैं। बरसात के कारण इनमें पानी भरने के कारण दोपहिया चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। पांवटा-बागरण बाईपास से भंगाणी की ओर जाने वाली सड़क की हालत ज्यादा खराब है। पांवटा के सबसे व्यस्त बागरण चौक के समीप पड़े गड्ढे राहगीरों व दोपहिया चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। समस्या को लेकर लोगों द्वारा शिकायतें किए जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा इस तरफ  कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इसके अलावा विश्वकर्मा चौक से डैंटल कालेज की तरफ  जाने वाली सड़क की दुर्दशा भी किसी से छिपी नहीं है। विभाग की अनदेखी व लचर कार्यप्रणाली के चलते खस्ताहाल सड़कों पर अब तक अनेकों लोग चोटिल हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि विभाग को बार-बार शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा इन सड़कों की मुरम्मत करवाने के आश्वासन तो दिया जाता है परन्तु आज तक इनकी दशा में कोई सुधर नहीं आया है।
 

kirti