जनसेवा ही जय राम सरकार का एकमात्र लक्ष्य: बिक्रम ठाकुर

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 05:08 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही हिमाचल प्रदेश सरकार गरीबों एवं असहायों की सरकार है और जनसेवा का ध्यय लेकर यह सरकार पिछले अढ़ाई वर्षों से स्वर्णिम हिमाचल के निर्माण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। डाडासीबा के अंतर्गत आने वाले बतवाड गांव के सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में पात्र लोगों को सहायता राशि के चैक वितरण करते हुए उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह बात कही। उद्योग मंत्री ने शनिवार को जस्वां-परागपुर विधान सभा क्षेत्र के 72 पात्र परिवारों को लगभग 17 लाख रुपए के चैक भेंट किए। इसमें ज्यादातर राशि गंभीर रूप से बीमार चल रहे रोगियों के उपचार हेतु आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त पात्र बच्चों की पढ़ाई, कन्याओं के विवाह, घरों के सुधार एवं निर्माण हेतु तथा गरीबों को आर्थिक सहायता हेतु यह राशि वितरित की गई। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का एक भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार ऐसा न रहे, जिसको सरकारी सहायता प्राप्त न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News