लोक सेवा आयोग ने घोषित किया स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम, विभाग को मिले इतने असिस्टैंट प्रोफैसर

Thursday, Aug 09, 2018 - 10:59 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्क्रीङ्क्षनग टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। बीते 31 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित हुए स्क्रीङ्क्षनग टैस्ट का आयोग ने बुधवार को परिणाम घोषित किया। यह स्क्रीङ्क्षनग टैस्ट उच्च शिक्षा विभाग के अलावा तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया था। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के पास भेज दिए गए हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव एच.एस. चौधरी ने कहा कि स्क्रीङ्क्षनग टैस्ट का परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर कालेज कैडर गणित पद पर 18 उम्मीदवार और असिस्टैंट प्रोफैसर कालेज कैडर सोशियोलॉजी पद पर 8 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर कालेज कैडर गणित पद पर उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में अनिल कुमार, एस. सूद, रिचा शर्मा, ललित शर्मा, संतोष कुमार, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, कुलतरन कुमारी, विजय कुमार, शिव कुमार, नीतू धीमान, सुमना देवी, सुमन कुमारी, अरुण कुमार, अनिल कुमार, विकास, पूजा व चमन शामिल हैं।उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर कालेज कैडर सोशियोलॉजी पद पर उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में कौमुदी शर्मा, भूपेंद्र कुमार, भीषम कुमार, सुरेश चौधरी, दुनी चंद, ललित कुमार, मिलनप्रीत व लक्षिता ठाकुर शामिल हैं।

तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (ए.एस.एच.) फिजिक्स पद पर राकेश शर्मा, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर ए.एस.एच. कैमिस्ट्री पद पर अनुराधा कपिल, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल विभाग में लैक्चरार (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पॉलीटैक्रीक पद पर सुभाष चंद व दिनेश कुमार पटियाल, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल विभाग में वर्कशॉप सुपरिंटैंडैंट (पॉलीटैक्रीक) पद पर दिनेश कुमार पटियाल, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल विभाग में लैक्चरार (इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) पॉलीटैक्रीक पद पर अशोक कुमार, अश्विनी कुमार, विवेक किशोर, मनमोहन सिंह चंदेल व तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल विभाग में लैक्चरार (इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) पॉलीटैक्रीक पद पर उम्मीदवार रोहित कुमार व जसपाल उत्तीर्ण हुए। 
 

kirti