पुलिस की मुहिम में जनता दिखा रही दिलचस्पी, 3 दिनों में काटे 400 चालान

Tuesday, May 15, 2018 - 04:49 PM (IST)

ऊना (अमित): यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एसपी ऊना दिवाकर शर्मा की मुहिम में आमजन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। करीब 4 दिन पहले एसपी ऊना ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने और हाईवे पर येलो लाइन के बाहर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ अनोखा अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत एसपी ने अपना, एएसपी और जिला के सभी डीएसपी के WHATSAPP नंबर जारी कर आम जनता से इन नंबरों पर यातायात नियम तोड़ने वालों के फोटो भेजने की अपील की थी। 


3 दिनों में ही एसपी की इस मुहिम को उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला है। आपको जानकार हैरानी होगी कि तीन दिनों में 400 से अधिक लोगों ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और बेतरतीव वाहन खड़े करने वालों की फोटो पुलिस को भेजी। पुलिस को मिली सभी फोटो के आधार पर वाहनों के नंबरी चालान करके नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के घरों को भेज दिए है। इसके साथ ही अब पुलिस ने तीन बाइक टीमें गठित की है यह टीमें ऊना और मैहतपुर के बीच दिनभर चक्कर लगाएगी। साथ ही नियम तोड़ने वालों को अपने कैमरा में कैद करके उनके भी नंबरी चालान करेगी। एएसपी ऊना अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस के इस अभियान में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस अभियान को जिलाभर में लागू किया जाएगा। 

Ekta