स्टोन क्रशर परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर जनसुनवाई 20 को आयोजित
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 10:13 AM (IST)
ऊना: अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि ऊना जिले के संझोट में प्रस्तावित स्टोन क्रशर परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर 20 सितंबर को जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई 20 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत घर, नंगल सलांगड़ी, ऊना के खुले मैदान में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य उक्त परियोजना पर जनता के सुझाव, विचार, टिप्पणियां और आपत्तियां प्राप्त करना है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से जनसुनवाई में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने अनुरोध किया कि वे इस सुनवाई में भाग लेकर प्रस्तावित स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग यूनिट के पर्यावरणीय प्रभाव के संबंध में अपने मूल्यवान सुझाव और विचार साझा करें।
बता दें, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई में रविंदर कुमार, मैसर्स जगदम्बे स्टोन क्रशर एवं स्क्रीनिंग यूनिट द्वारा प्रस्तावित परियोजना पर चर्चा होगी, जो कि संझोट, ऊना में 60,000 टीपीए रेत, पत्थर और बजरी उत्पादन के लिए प्रस्तावित है। यह परियोजना 2.82 हेक्टेयर निजी भूमि पर स्थापित की जानी है।