महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ उमड़ा जनता का गुस्सा : राणा

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 06:03 PM (IST)

हमीरपुर : उपचुनावों में चुनाव प्रचार कर लौटे चुनावी टास्क मास्टर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि बदहाल सड़कें, महंगाई, बेरोजगारी व बेलगाम भ्रष्टाचार से दुखी मतदाता प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगा, यह तय है। राणा ने कहा कि जनता पर सत्ता का बेखौफ अत्याचार व मनमानी अब जनता हरगिज सहन करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ-साथ बीजेपी के अधिकांश कार्यकर्ताओं को भी भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं है। सरकार की कारगुजारी से आहत- प्रताड़ित जनता अब बीजेपी की मनमानियों को सहन नहीं करेगी। राणा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का यह आक्रोश भी बरकरार देखने को मिला कि जनता द्वारा दी गई सत्ता के दम पर ही बीजेपी जनता का जीना दुश्वार कर चुकी है। इसलिए बीजेपी को हटाना व भगाना समय की मांग ही नहीं आज प्रदेश की जनता की जरूरत बन चुकी है।

सत्ता का डंडा व गुंडाराज अब किसी भी सूरत में न जनता को स्वीकार है और न ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मंजूर है। लोकतंत्र में सत्ता को कारोबार बना चुकी बीजेपी ने गरीबों के हकों व हितों को लगातार निगला है। कर्मचारी व अधिकारी सत्ता के खौफ में पंगु हो कर खुद को बेबस व लाचार महसूस कर रहे हैं और इन उपचुनावों में अब मतों से बीजेपी को मात देने के अपने वायदे पर पक्के हैं। राणा ने कहा कि सत्ता की नाकामियों व मनमानियों के खिलाफ जनता के आक्रोश को देखते हुए यकीनी तौर पर कहा जा सकता है कि उपचुनाव में चारों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है। जबकि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर पूंजीपतियों की पुजारी पार्टी बन बैठी है। जहां उसे अपने हित के सिवा और कुछ नजर नहीं आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News