यहां बर्फ पिघला कर पानी पीने को मजबूर हुए लोग

Friday, Jan 13, 2017 - 12:24 AM (IST)

भरमौर: इस बार की सर्दियों में मंगलवार की रात अब तक की सबसे ठंडी रात होने के कारण कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी की पाइपें फट गईं जिससे पानी नहीं आया। नतीजतन कई गांवों में लोग बर्फ को पिघलाकर पानी पीने व मवेशियों को पिलाने को मजबूर हो गए हैं। शून्य से 8 डिग्री कम तापमान रिकार्ड किया गया जिस कारण घरों की छतों से नीचे गिरने वाला पानी भी जम गया है। सर्दियों में जब लोगों के घरों में नल बंद हो जाते हैं तो पाइपें फट जाती हैं। अगर नल थोड़े से खुले छोड़े जाएं तो पाइपें फटने से बच जाती हैं। जनवरी महीने में हुए हिमपात के बाद खिली धूप के बावजूद भी कड़ाके की शीतलहर जारी है। 

भरमौर में बर्फ की सफेद चादर 
इस वर्ष की बर्फ इतनी सख्त है कि अभी तक निचले क्षेत्रों में या मुख्य मार्ग के किनारे भी नहीं पिघली है, वहीं ऊपरी क्षेत्रों एवं जहां धूप नहीं लगती वहां बर्फ ज्यों की त्यों है। इसी कारण पूरे भरमौर जनजातीय क्षेत्र में कोहरे के कारण हर तरफ बर्फ जैसी सफेद चादर देखने को मिल रही है और ठंडी हवाओं से लोग ठिठुरते देखे जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से बर्फ की आस में लोगों ने सेब के पौधों की प्रूनिंग भी नहीं की है जो मौसम के ठीक होने व ठंड के कम होने का इंतजार कर रहे हैं।