हिमाचल प्रदेश में कैदी भी उठा सकेंगे हिमकेयर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ: सुक्खू

Monday, May 15, 2023 - 08:12 PM (IST)

शिमला, 15 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य की जेलों और किशोर गृहों में बंद कैदियों को ''हिमकेयर'' योजना के तहत पांच लाख रुपये का मेडिकल कवर दिया जाएगा।

उन्होंने कैदियों में यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई), एचआईवी, तपेदिक और हेपेटाइटिस की जांच के लिए एक अभियान भी चलाया।
सुक्खू ने कहा कि एकीकृत एसटीआई, एचआईवी, टीबी और हेपेटाइटिस (आईएसटीएचटी) अभियान के तहत 14 जून तक हिमाचल प्रदेश की 14 जेलों में बंद 3,218 कैदियों और राज्य भर के किशोर गृहों, नारी निकेतन और नशा मुक्ति केंद्रों के 1,278 कैदियों की जांच की जाएगी और इन बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

सुक्खू ने शिमला के पास मॉडल सेंट्रल जेल कांडा में कैदियों को हिमकेयर कार्ड भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत कैदियाों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

हिमकेयर योजना के तहत उन परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना या जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency