एडीबी हिमाचल में पर्यटन परियोजनाओं के लिए 1,311 करोड़ रुपये देगा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:19 PM (IST)

शिमला, 28 फरवरी (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) प्रस्तावित बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम के पहले चरण में हिमाचल प्रदेश को 1,311.20 करोड़ रुपये का वित्तपोषण उपलब्ध कराने पर सिद्धांत रूप में सहमत हो गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल को देश का सबसे बेहतर पर्यटक गंतव्य बनाने पर ध्यान दे रही है। इसके तहत ऐसे स्थानों को चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा, जो अबतक अछूते रहे हैं।
पहले चरण के तहत पालमपुर का सौंदर्यीकरण, धर्मशाला में सम्मेलन केंद्र का निर्माण और धर्मशाला, शिमला एवं कुल्लू-मनाली में आरोग्य केंद्र शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News