शिमला के अंबोई गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 10:08 AM (IST)

शिमला, 30 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंबोई गांव में बुधवार रात दो मंजिला मकान में आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास लगी और इसमें बलबीर सिंह नाम के व्यक्ति के लकड़ी के दो मंजिला इमारत के 12 कमरे जलकर खाक हो गए।

पुलिस के मुताबिक, आग पर काबू पाने में लगभग पांच घंटे का समय लगा, क्योंकि रास्ता संकरा होने के कारण अग्निशमन कर्मी वहां नहीं पहुंच सके और इसे बुझाने के लिए ग्रामीणों को छोटे-छोटे वाहनों में भरकर पानी ले जाना पड़ा।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हादसे में 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News