हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 100 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ नष्ट

Thursday, Aug 11, 2022 - 08:52 PM (IST)

शिमला, 11 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बृहस्पतिवार को 100 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ नष्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

पिछले कई माह में जब्त 110 किलोग्राम चरस व 6.02 किलोग्राम हेरोइन को नष्ट करने का कार्य उच्चाधिकार प्राप्त नशा मुक्ति समिति ने किया। इस समिति का नेतृत्व पुलिस उप महानिरीक्षक, केंद्रीय रेंज, मंडी मधुसूदन ने किया।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये आंकी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को नशा मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मद्देनजर नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाना महत्वपूर्ण है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency