कांग्रेस विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया

Wednesday, Aug 10, 2022 - 03:35 PM (IST)

शिमला, 10 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया।

चार दिवसीय सत्र बुधवार को शुरू हुआ और 13 अगस्त तक चलेगा।

शिल्लाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency