हिमाचल प्रदेश में सेना के दल के ट्रेकिंग अभियान को हरी झंडी दिखायी गई

Tuesday, Jun 21, 2022 - 07:35 PM (IST)

शिमला, 21 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के योल छावनी से मंगलवार को सेना के 11 सदस्यीय दल के एक ट्रेकिंग अभियान को हरी झंडी दिखायी गई। यह जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने दी।
राइजिंग स्टार बेयोनेट्स ब्रिगेड की टीम द्वारा जांस्कर और हिमालय पर्वत श्रृंखला में पिन पार्वती दर्रे के लिए अभियान को नौवीं कोर के मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ''आजादी का अमृत महोत्सव'' के तहत हरी झंडी दिखाई थी।
उन्होंने कहा कि अभियान प्रसिद्ध पिन पार्वती दर्रे से होकर गुजरेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही इस अभियान का का उद्देश्य सेना की सद्भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

अभियान शुरू करने वाले 11 सदस्यीय दल में 16 पंजाब (द्वितीय पटियाला) इकाई के एक अधिकारी, दो जूनियर कमीशंड अधिकारी और आठ सैनिक शामिल हैं। ट्रेकिंग अभियान स्पीति घाटी के मड गांव से कुल्लू घाटी के मणिकरण तक 162 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
उन्होंने कहा कि टीम का 22 जुलाई को योल में स्वागत किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency