हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले दर्ज

Tuesday, Jun 21, 2022 - 06:48 PM (IST)

शिमला, 21 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,85,507 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 213 उपचाराधीन मरीज़ हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 21 मामले कांगड़ा जिले में, इसके बाद मंडी में पांच, शिमला में चार, चंबा में तीन, सोलन और किन्नौर में दो-दो मामले और सिरमौर, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में एक-एक मामला सामने आया।
अधिकारी ने बताया कि इस बीच, 18 और मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, जिससे राज्य में अब तक कुल 2,81,155 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को महामारी के कारण किसी मरीज़ ने दम नहीं तोड़ा, मृतकों की संख्या 4,119 पर स्थिर रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency